जशपुर :- जशपुर जिले के बगीचा में 100 फ़ीट गहरी खाई में स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमे दो लोग सवार थे | इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। और एक को बस हल्की चोटें आई है। घटना के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गहरी खाई में गिरी कार से रेस्क्यू किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक रायकेरा निवासी संदीप गोप जिसके पिता शिवचरण गोप शिक्षक हैं। सुबह किसी काम से रौनी की तरफ अपनी स्विफ्ट कार से निकले थे, जहां रौनी घाट से स्विफ्ट कार 100 फ़ीट खाई में जा गिरी । इस हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा हेतु अम्बिकापुर रिफर किया गया है। चूंकि कार सवार घायल थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे,लेकिन उनकी आवाज इस बीहड़ में घुटकर रह गई | किसी राहगीर ने उनकी आवाज़ सुनी लेकिन खाई गहरी होने के कारण वो भी मदद नहीं कर पाया | ऐसे में घायल मदद के लिये चिल्ला रहे थे। जब उन्हें खाई से निकलने का कोई रास्ता समझ नहीं आया तब घायल युवक ने बग़ीचा थाने के नम्बर पर फोन कर घटना का विवरण पुलिस को बताया। जिसके बाद थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ रेस्क्यू के लिए जवानों के साथ गहरी खाई में रस्सियों के सहारे उतर कर घायलों को रेस्क्यू कर निकाल लिया | जिसमे एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा हेतु अम्बिकापुर रिफर किया गया है। वहीं दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है |