अलकायदा के निशाने पर हिंदूवादी नेता और मंत्री

0

नई दिल्ली.
मृण्मयी पाण्डेय
आतंकी संगठन अलकायदा लोन वुल्फ अटैक के जरिए भारत में बड़ी तबाही मचाने की साजिश रच रहा है। सरकार के बड़े मंत्री, अफसर, हिंदूवादी नेता और सुरक्षा एजेंसी से जुड़े लोग अलकायदाके निशाने पर हैं।अलकायदा ने बांग्लादेश में कट्‌टर इस्लामिक सोच के छात्रों और प्रोफेशनल युवाओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग कंटेंट बनाने की जिम्मेदारी दी है।

इस बात काखुलासा बुधवार को आई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में हुआ।खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी कोबताया कि इस तरह के ऑनलाइन ट्रेनिंग कंटेंटके जरिए भारत में जिहादी सोच रखने वाले युवाओं को लोन वुल्फ अटैकके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के तहत पिछले दिनों कुछ वीडियो और ऑडियो अलग-अलग वेबसाइट्स पर पोस्ट भी किए गए थे।

वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे एजेंसियों को सतर्ककिया
खुफिया एजेंसियों ने इनपुट के आधार पर देश के सभी वीवीआई की सुरक्षा मजबूत करने को कहा है। इनकी सुरक्षा में लगे जवानों को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वीवीआई से मिलने के लिए आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखने और उनकी तलाशी लेने का आदेश दिया गया है। सुरक्षाबलों को यह भी हिदायत दी गई है कि वह किसी तरह से भी भय का माहौल न बनने दें।

कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर से बौखलाया अलकायदा
कश्मीर में लगातार आतंकियों का खात्मा होता देख आतंकी संगठन अलकायदा बौखलाने लगा है। यही कारण है कि उसने देश में दहशत फैलाने के लिए अब लोन वुल्फ अटैकका सहारा लेने की कोशिश में है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर में अलग-अलग एनकाउंटर में करीब 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें 8 से ज्यादा आतंकी संगठन के टॉप कमांडर थे।

ऐसे होता है लोन वुल्फ अटैक

लोन वुल्फ अटैकर्स के दिमाग को पूरी तरह से कट्टरपंथी सोच से भर दिया जाता है।
उन्हें जितना कहा जाएगा उतना ही वह करेंगे। उसके आगे उन्हें समझनाऔर सोचना नहीं होता।
लोन वुल्फअटैकको बिना टीम के अंजाम दिया जाता है। मतलब अकेला आतंकी पूरे हमले को अंजाम देता है।
इस अटैक में सभी तरह के हथियारों का प्रयोग किया जा सकता है। आतंकी का मकसद टारगेट के साथज्यादा से ज्यादा लोगों को क्षति पहुंचाना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here