अम्बिकापुर :- किशोरी के अपहरण के मामले में FIR दर्ज ना करना और किशोरी के पिता से ही, अपहरित किशोरी की बरामदगी के लिए दस हज़ार रुपए की माँग करना टी आई को महंगा पड़ गया। शिकायत मिलते ही आईजी ने टी आई जीवन जांगड़े को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
मामला जशपुर ज़िले के सन्ना थाना का है,जहां 26 अक्टूबर को 16 साल की नाबालिक लडकी के अपहरण की सूचना मिलने के बावजूद टीआई द्वारा तीन महीने तक FIR दर्ज नहीं की गई वहीं कार्यवाही और किशोरी की बरामदगी के लिए किशोरी के पिता से ही दस हज़ार रुपए की माँग की गई। मामले की शिकायत जब रेंज आईजी आर पी साय तक पहुँची तो शिकायत को सही पाए जाने पर आईजी आर पी साय ने आरोपी टीआई जीवन जांगडे को निलंबित कर दिया।
आईजी आर पी साय ने कहा कि किसी भी थाना चौकी क्षेत्र में ऐसी शिकायत स्वीकार्य नहीं की जाएगी।ऐसे मामलो मे तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि वे ऐसी शिकायत मिलते ही आरोपी विवेचना अधिकारी या थानेदार को निलंबित कर वैधानिक कार्रवाई करें।