गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल 26 जनवरी को संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह करेंगी मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

0

सुरजपुर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने आज सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में भारत के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा तथा जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आज गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल किया गया। स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परेड प्रभारी एवं अन्य कार्यक्रमों के प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार कार्यक्रम संपादित करने कहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन किया। उन्होंने ध्वजारोहण, पुरूष एवं महिला पुलिस बल का अवलोकन कर बेहतर प्रस्तुतीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग मुख्य अतिथि होंगी। वे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा एवं संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह नक्सली हमले में शहीद परिवार जनो को भी सम्मानित करेंगी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कार्यक्रमों के आयोजन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आमंत्रितों से कोविड-19 से बचाव के लिए नियत प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की है, एवं बताया है, कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी ,संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here