विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका,,, 8 मजदूरों की मौत,,,, पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए झटके…

0

बेंगलुरु:- कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले कर जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे छह लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट बताया कि पीएम ने कहा है कि शिवमोगा में हुए हादसे के कारण हुए नुकसान से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here