कुन्नी सहकारी समिति ने पूर्व प्रबन्धक राजीव उर्फ राजूकुन्नी सहकारी समिति के पूर्व प्रबन्धक राजीव उर्फ राजू वर्मा को पूर्व में भ्र्ष्टाचार के आरोप में संचालक मण्डल कुन्नी में बर्खास्त कर दिया था औऱ सहकारी विभाग द्वारा तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जा रही है राजीव वर्मा द्वारा किये गए गबन हेराफेरी की जांच की जा रही है इस जांच टीम में सहकारिता विभाग के ही दीपा केरकेट्टा ए आर पैंकरा औऱ एन तिग्गा शामिल है
दिनांक 18 जनवरी को राजू वर्मा ने अपने साथी मनीष उपाध्याय अपने को कहित पत्रकार के साथ जाकर शिक्षा सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह जी का फर्जी लेटर पेड बनाकर डी आर सहकारिता विभाग अम्बिकापुर को सौंपा अपने आप को पुनः जोइनिंग कराने का निर्देश फर्जी तरीके से स्वयं आदेश किया औऱ मंत्री का फर्जी सिग्नेचर किया इसकी जानकारी डी आर ने मंत्री को दि तो पता चला कि मंत्री जी को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कहे व उनके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में भृष्टाचार में लिप्त...