अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवा व्यवसायी की मौत…

0

उदयपुर:- नेशनल हाइवे पर ग्राम डाहिमार के समीप सोमवार को दोपहर हुए सड़क हादसे में साल्ही के युवा व्यवसायी अंकित सिंघल की मौत हो गई। मृतक बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। हादसे में व्यवसायी के सिर में गंभीर चोट आई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्ही निवासी 35 अंकित सिंघल पिता श्रीनिवास सिंघल था। सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे वह बाइक से उदयपुर की ओर से वापस अपने गृह ग्राम साल्ही जा रहा था। रास्ते में अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर ग्राम डाहिमार के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी व फरार हो गया। दुर्घटना में अंकित को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर तारा व उदयपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here