अंबिकापुर:- गांधीनगर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता। पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा किया बरामद साथ ही पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।जब्त शराब की कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। शराब को तस्करों द्वारा कार से एमपी से लाया जा रहा था अम्बिकापुर।
मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने शहर के चठिरमा बेरियर के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार। दोनों किराए के रूम में शराब स्टॉक रख करते थे शहर में सप्लाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। संदिग्ध कार बनारस रोड से होते हुए अंबिकापुर शहर की ओर प्रवेश करेगी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चठिरमा बेरियर के पास शराब तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एक कार को रुकवाकर तलाशी ली तो पुलिस ने उक्त कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। इसके बाद पुलिस कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं जब पुलिस ने पकड़ी गई 10 पेटी अवैध शराब का मूल्यांकन किया तो शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों की शिनाख्त ग्राम परसापानी चम्पाझार थाना पटना बैकुंठपुर निवासी 25 वर्षीय जगरनाथ सिंह जो अंबिकापर में बिशुनपुर में किराए के मकान में रहता है। वहीं दूसरा आरोपी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर का निवासी 28 वर्षीय सुनील कुजूर है, वह सुभाष नगर में किराए के मकान में रहता है। वहीं पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर अंबिकापुर शहर में खपाने की फिराक में थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का, एएसआई विनय सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह, मनोज मालवीय, आरक्षक किशोर तिवारी, अमृत सिंह, सुयांश सिंह पैकरा, उमाशंकर साहू, शुरेश गुप्ता व अनिल साहू सक्रिय रहे।