कोरोना संक्रमण से विधायक की मौत, अपने जन्मदिन के दिन ही ली अंतिम सांस

0

नई दिल्ली
कोरोना वायरस की वजह से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का भारत में पहला मामला निकलकर सामने आया है. तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र (DMK) के विधायक जे. अंबाज़गन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और आज ही उनका जन्मदिन भी था. खुशी का माहौल मातम में पसर गया।

जानकारी के मुताबिक विधायक अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया. अंबाज़गन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे. उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डीएमके विधायक जे अंबाझहगन 2 जून को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी. 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. उनकी हालत ठीक हो रही थी, लेकिन 7 जून को हालत फिर बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here