क्या कहती हैं आज आपकी ग्रह दशाएं जानिए, अपने राशिफल में

0

आज का राशिफल एवं पंचांग:-15 जनवरी 2021, शुक्रवार
🎉🎯🌸🍀🐚🍁🥀🥀💐
आचार्य डॉ अजय दीक्षित

शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2021
अयन- उत्तरायण
मास- पौष
पक्ष-शुक्ल
संवत्सर नाम- प्रमादी
ऋतु-शिशिर
वार-शुक्रवार
💐🥀🍁🐚🍀🌸🎉🎉🌹
तिथि (सूर्योदयकालीन)-द्वितीया
नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-धनिष्ठा
योग (सूर्योदयकालीन)-सिद्ध
करण (सूर्योदयकालीन)-कौलव
लग्न (सूर्योदयकालीन)- मकर
शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
दिशा शूल-वायव्य
योगिनी वास-उत्तर
चंद्र स्थिति-मकर
व्रत/मुहूर्त-पंचक प्रारंभ
यात्रा शकुन- शुक्रवार को मीठा दही खाकर यात्रा पर निकलें।
आज का मंत्र-ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
आज का उपाय-मंदिर में सफेद तिल का दान करें।
वनस्पति तंत्र उपाय-गूलर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

🎉🌸🎯🥀🍁🍀🌹🐚💐
आज का राशिफल
💐🐚🌹🍀🥀

मेष:-

आज घर के लोगों से आपका विवाद हो सकता है। आज का दिन आपकी सेहत के लिहाज से काफी अच्छा है।
कारोबार में मुनाफा होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने का योग है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा ।
🌸🥀🍀🌹🐚💐🍁🎯🎉

वृष:-

परिवार से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। अपने कार्यस्थल की किसी बड़ी समस्या या किसी दोस्त की परेशानी का हल निकालेंगे। धन लाभ होगा। किसी से विवाद दूर होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
🎉🍁💐💐🐚🍀🍀🌸🌸

मिथुन:-

आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा। कार्य क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। लेकिन बेहतर यही होगा कि कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें। कर्ज की रकम वापस मिलेगी। आर्थिक लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग हैं ।
🌸🍀🐚💐🍁🎉🌹🥀🥀

कर्क:-

छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा हैं। परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आत्मिक शांति मिलेगी। कार्यस्थल पर शुभ सूचना मिलेगी। कार्य ज्यादा रहेगा। थकान महसूस कर सकते हैं।
दुर्घटना होने की संभावना है। अचानक धन लाभ होगा ।
🥀🌹🎉🍁💐🐚🍀🌸🎯

सिंह:-

धन लाभ होने की संभावना है। आज आपकी योग्यता के अनुसार आपको फलों की प्राप्ति होगी। आज नीले रंग से परहेज करें। आज का दिन प्रशासनिक नौकरियों में या किसी भी क्षमता में सरकार के लिए काम कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा।
🎯🌸🍀🐚🍁🍁🌹🥀🥀

कन्या:-

शिक्षा के क्षेत्र में विपरीत फल मिल सकते हैं। आज आप स्वस्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है। किसी मित्र से मुलाकात होगी , जिसके द्वारा आर्थिक लाभ होगा । कर्ज की रकम वापस लेने में परेशानी होगी। संभल कर चलें चोट लगने की प्रबल संभावना है ।
🥀🌹🍁🐚🍀🌸🎯💐🎉

तुला:-

आज का दिन मिला जुला रहेगा। आज आपका रिश्तेदारों एवं मित्रों पर धन खर्च होगाा। आज किसी की बातों मे आकर कोई भी नया काम प्रारंभ न करें। यह करने से परेशानी हो सकती है। दोपहर बाद दिन अच्छा गुजरेगा । कारोबार में लाभ होगा । दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा।
🎉💐🎯🌸🍀🐚🍁🌹🥀

वृश्चिक:-

आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा। आपके परिवार के सदस्यों से किसी न किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते है। आज आप अपनी मेंहनत से अपनी हर दिक्कत को आसान कर लेगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखे। आज के दिन आपका भाग्य आपके साथ है। आपके सभी प्रयासों में भाग्य आपका साथ देगा।
🥀🌹🍁🐚🍀🌸🎯🎉🎉

धनु:-

आज प्रतियोगिता क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। इस समय में आपको कार्यक्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलेगी। दिन की शुरुआत सामान्य होगी लेकिन अंत में लाभ होगा दफ्तर में किसी सहयोगी से मदद मिलेगी।
🎉🎯🌸🍀🐚🍁🌹🥀💐

मकर:-

आज का दिन बेहद शानदार रहेगा। किस्मत का साथ मिलेगा। आपकी समस्या का हल निकलेगा। समय पर कार्य पूरे होंगे। ऑफिस में किसी से अनबन हो सकती है। पदोन्नति की सूचना मिलेगी। दिन अच्छा बीतेगा। जिम्मेदारी बढ़ेगी।
💐🥀🌹🍁🐚🍀🌸🎯🎉

कुंभ:-

आज आपको भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा। आज किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें मान सम्मान की हानि उठानी पडें। आपकी शांतिपूर्ण मन स्थिति में किसी दूसरे के सवालों से बाधा पहुंचेगी। धन लाभ होगा । कारोबार में वृद्धि होगी ।
🎉🎯🌸🍀🐚🍁🌹🥀💐

मीन:-

आज सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आज आपकी योग्यता के अनुसार ही आपको सफलता मिलेगी। आपके पिछले कुछ समय से अपने करियर तथा निजी जीवन सम्बन्धी किये गये प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया है । आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। आपके दुश्मन आज असहाय अनुभव करेंगे। प्रभु की आराधना में मन लगेगा ।
💐🥀🌹🍁🐚🍀🌸🎯🎉

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here