अम्बिकापुर :- लुण्ड्रा खण्ड में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की ससौली मण्डल की बैठक जामडीह के अटल चौक में रखा गया, जिसमें मण्डल के दस गाँव के लोग उपस्थित रहे। बैठक में लुण्ड्रा खण्ड के प्रभारी इन्दर भगत ने अभियान के बारे में बताया एवं प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने का अहवाहन करते हुए, जन – जन तक अभियान के संदेश को लेकर जाने की बात कही। लुण्ड्रा खण्ड के अभियान प्रमुख बृषभान यादव ने मण्डल समिति एवं उसके कार्य के बारे में बताया। छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को घर – घर जाकर निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में ससौली मण्डल समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें अभियान प्रमुख सरोज गुप्ता, सह अभियान प्रमुख अमृत लाल यादव, रामकुमार पावले, टबिनाथ नागेश, कार्यालय प्रमुख रामचन्द्र गुप्ता, सह कार्यालय प्रमुख रामकैलाश नागेश, हिसाब प्रमुख प्यारेलाल गुप्ता, सह हिसाब प्रमुख शिवशंकर पोर्ते एवं समिति सदस्य बनाए गए। बैठक में बोधन राम, ओम नारायण यादव, सुधन राम नागेश, सहदेव राम मरावी, हीरालाल पावले, शंभु गुप्ता, भगत राम, अयोध्या सिंह मरकाम, प्रेम दास, धर्म दास, कनक दास, तिलक दास, बालेश्वर दास, प्रवीण कुमार, रघुनाथ नागेश, भीठल राम, संतोष कुमार सिंह, रामचरण सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान ससौली मण्डल की बैठक जामडीह...