सूरजपुर कौशलेंद्र यादव
सूरजपुर में आजकल गांजा व शराब का धंधा जोरों पर चल रहा पुलिस के विभागीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार इस धंधे में लिप्त लोगों को पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है । यही कारण है कि स्थानीय कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस धंधे में लिप्त लोगों की तरह कोई सख्त कदम नहीं उठाती है । शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के विक्रेता बन चुके हैं जो कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करके पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान जिले से अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए विभिन्न प्रकार से योजनाएं बनाकर पूरी तरह से प्रयासरत हैं और उन्होंने जिले के सभी थानों और चौकियों में क्राइम को रोकने की दिशा में पुरजोर प्रयास करने के आदेश जारी किए हुए हैं लेकिन सूरजपुर कोतवाली थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की मनमानी का आलम यह है कि शहर में शराब की अवैध बिक्री और विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री बेरोकटोक जारी है । मजेदार बात यह है कि अगर कहीं पर छापामारी की जाती है तो किसी भी स्थान पर छापेमारी करने से पहले ही छापे की सूचना व्यक्ति को पहले से ही मिल जाती है