रायपुर कारोबारी मनोहर के घर हुई लूटकांड का पुलिस ने 12 दिन बाद खुलासा कर दिया है। डाका डालने वाले शातिर कारोबारी का हा पूर्व कर्मचारी था। पुलिस ने इस मामले में दो लूटेरे रवि भोषले और दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 15 दिसंबर की शाम लाखों रुपये के जेवहरात लूटे गये थे। लूट में दो नकाबपोश युवक के शामिल होने की खबर मिली थी। दोनों घटना के दौरान एक महिला के हाथ-पांव बांधकर जख्मी कर दिया गया था। रियायशी इलाके में हुए इस लूटकांड ने पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी थी।
दरअसल 15 दिसंबर की शाम कारोबारी मनोहर आडवाणी घर से बाहर गये हुए थे, जबकि घर में उनकी पत्नी पार्वती मौजूद थी। तभी सूनापन का फायदा उठाते हुए दो लूटेरे घर में दीवार फांदकर दाखिल हो गये और फिर घर में मौजूद महिला के हाथ-पांव बाध दिये और फिर अलमारी में रखे लाखों के गहने और अन्य कीमती समान लूटकर फरार हो गये। लूट की वारदात के दौरान महिला से मारपीट भी की गयी थी, जिसमें वो लहूलुहान हो गयी थी। पुलिस ने इस लूटकांट की तफ्तीश शुरू की। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर 10 अलग-अलग टीम बनायी गयी।