CliQer ने शुरू की हाइपर लोकल डिलीवरी सर्विस, 45 मिनट में होगी डिलीवरी

0

अंबिकापुर ई-कॉमर्स वेबसाइट Cliqer.in के हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा के लिए नए ऑफिस का उद्घाटन और मोबाइल ऐप का लॉन्चिंग कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी व यूनाइटेड काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस सरगुजा के अध्यक्ष श्री सुजान बिंद द्वारा किया गया,इस सेवा से ग्राहकों को शहर के लोकल दुकानों से 45 मिनट में किराना , ताजी सब्जियां, मिठाईयां- केक , दवाइयां, फूड डिलीवरी ,स्टेशनरी, डेयरी, जैसे उत्पादों की डिलीवरी हो सकेगी , मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, इस मोबाइल ऐप की खास बात यह है कि, कंपनी के साथ जो दुकाने लिस्टेड नहीं है उनके प्रोडक्ट भी आप ऑनलाइन कस्टम आर्डर करके मंगा सकते हैं, यदि आपको कोई टिफिन भेजना है, किसी पसंदीदा दुकान से कोई खाने की वस्तु मंगाना है तो आप कस्टम ऑर्डर में जाकर ऑर्डर दे सकते हैं,ग्राहक कंपनी के व्हाट्सएप्प नंबर व 9753872100 के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं ,क्लिकर के डिलीवरी ब्वॉय मात्र 45 मिनट में आपका टास्क कंप्लीट करके देंगे,, यह सेवा प्रारंभिक दौर में सिर्फ अंबिकापुर में उपलब्ध है l क्लिकर के फाउंडर – लव कुमार दुबे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह सब कुछ जो हम अपने पड़ोस के या आसपास के दुकान से लेने की उम्मीद करते हैं, वह सब हमने लाइव कर दिया है, अभी हमने शहर के 50 दुकानों के साथ टाइअप करके ट्रायल वर्जन स्टार्ट किया है, यह सर्विस सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक मिलेगी, क्लिकर मोबाइल ऐप के जरिए स्नेक्स, आइसक्रीम, स्ट्रीट फूड, फल ,सब्जियां, ग्रॉसरी का सामान मंगवाया जा सकता है, कंपनी अपने फ्रेंचाइजी मॉड्यूल के जरिए और अधिक शहरों में विस्तार कि करेगी l इसमें हम युवाओं को अपने शहर में स्वरोजगार उपलब्ध करने का अवसर देंगे, इसमें मात्र ₹29500 में क्लिकर होम डिलीवरी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है, फ्रेंचाइजी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट www.cliqer.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है l कार्यक्रम में श्री संजय ठाकुर, प्रशांत श्रीवास्तव ,अंकुर सिन्हा, सुभाष साहू ,अक्षय तिवारी , ज्योति साहू ,रचित मिश्रा, मुकेश कुमार, सुरेश बुनकर ,सुमित ठाकुर, विकास तिवारी ,आयुषी गुप्ता, प्रिया शर्मा व कंपनी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here