शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का शत् प्रतिशत करें क्रियान्वयन- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा

0

सूरजपुर :- आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली गई। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लिनीक योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की प्रगति की जानकारी ली तथा इस ओर प्राथमिकता से कार्य करते हुए शत् प्रतिषत क्रियान्वयन करने के निर्देष दिये हैं। वर्मी कम्पोष्ट का संबंधित विभाग को विक्रय सुनिष्चित करने निर्देषित किया। कलेक्टर ने जिले के पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली, जिसमें लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देष दिये हैं। उन्होनें नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड, दुर्घटना से मृत हुए व्यक्तियों को सहायता राशि का वितरण, कोविड वैक्सिनेशन के साथ अन्य कार्यो की जानकारी ली तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरजपुर को हाईटेक बस स्टैण्ड में वन, एनआरएलएम हेतु कक्ष एवं पुलिस सहायता केन्द्र हेतु कक्ष सुरक्षित करने निर्देषित किया है, जिससे स्थानीय समूहों द्वारा निर्मित की जा रही सामग्रियों का विक्रय हेतु स्थान आबंटन किया जा सके। कलेक्टर ने दुर्घटना में मृत एवं गंभीर व्यक्तियों के लिए जारी की जाने वाली सहायता राशि के वितरण की जानकारी ली, और निराकृत प्रकरण व लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने कहा है।
श्री शर्मा ने वन अधिकारी पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र से लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली एवं शेष हितग्राहियों को लाभांवित करने कहा है। संबंधित विभाग प्रमुखों को लोक सेवा गारण्टी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देष दिये हैं। इसके साथ ही समस्त नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई का विषेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here