मूसानगर थाने का चौकीदार रामबाबू गांव वालों से वसूलता है रंगदारी, लडकियों से करता है छेडखानी गांववाले परेशान पुलिस मौन ।।

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर देहात:-
थाना मूसानगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मूसानगर बांगर के रहने वालों ने बताया कि थाना मूसानगर का चौकीदार रामबाबू और उसके लड़के वीर सिंह_धर्म सिंह_रवि तथा चौकी दार का भाई राजू आये दिन गांव वालों से जबरदस्ती पैसे वसूलता है , पैसे ना देने पर मार पीट करता है । गांव वालों को को विभिन्न धाराओं में फंसाने की धमकी देता है । चौकीदार का रुतबा दिखाते हुए दबंगई करता है । गरीब लोगों को मार मार कर गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर देता है। काफी लोग गांव छोड़ कर चले गये । नाबालिग लड़कियों को मारता है उनके कपड़े फाड़ देता है । लोगों को गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर देता है । गांव वाले जब बिरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट करके फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है । चौकीदार रामबाबू गांव में जुंए का अडडा भी बनवाये हुए हैं और लोगों को जुंआ खिलवाता है । चौकीदार रामबाबू और उसके साथियों से पूरा गांव प्रताड़ित है । पुलिस प्रशासन मौन है आखिर क्या राज है जो पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है । अभी हाल ही में नाबालिग लड़कियों को बहुत मारा और लड़कियों के कपड़े फाड़ दिये । फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here