बरेली:- थाना इज्जतनगर क्षेत्र के अन्तर्गत का मामला है। हम आपको बताते चलें कि पंचशील नगर के रहने वाले राम मोहन सागर का बेटा मेडिकल स्टोर चलाता है। उसकी बारात अशोक विहार में ओमपाल के घर आई थी। दोनों पक्षों ने राजीखुशी से रिश्ता तय किया था। लेकिन सात फेरों की रस्म सम्पन होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को मंडप में छोड़कर भाग गया। बाद में लड़की पक्ष वालों ने मामले की शिकायत इज्जतनगर थाना पुलिस से की। पता चला है कि सात फेरे होने के बाद रविवार सुबह जब दुल्हन विदा कराने की बारी आई तो दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। आपस में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने के चलते दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई । उसके बाद दूल्हा बगैर दुल्हन बारात लेकर वापस चला गया। काफी लोग थाने पहुंचे। थाने में दूल्हे के पिता राम मोहन सागर ने बताया कि हम अब भी दुल्हन को विदा कराने के लिए तैयार हैं लेकिन लड़की पक्ष वाले लडकी को विदा नहीं कर रहे हैं । । ऊपर से गाली गलौज कर मुझे धमकाते हैं । हम तो अभी भी दुल्हन विदा कराने के लिये तैयार हैं ।