रामानुजगंज :- रामानुजगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जनजाति छात्रों के द्वारा संत गहिरा गुरु फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मितगई के मैदान में आयोजित किया गया जिसके फाइनल मैच में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रामानुजगंज रमन अग्रवाल उपस्थित रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच झारखंड के चुटिया एवं छत्तीसगढ़ के कमलपुर के बीच खेला गया जिसमें कमलपुर विजेता रही।
इस अवसर पर रेणुका सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं जनजाति छात्रों के द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन होते रहने चाहिए ताकि क्षेत्रीय प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सके श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है खेल के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जो उत्सुकता एवं प्रतिभा है और सकता है उसे सही प्लेटफार्म देने की। ताकि वे अपनी प्रतिभाओं को और निखार सके। मेरा प्रयास रहेगा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में जो भी खेल प्रतिभाएं हैं उन्हें सही मार्गदर्शन एवं सही स्थान मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं जनजाति छात्रों के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाना एक सराहनीय प्रयास है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। आयोजन को सफल बनाने में विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक उपेंद्र यादव नगर मंत्री आकाश तिवारी,रोहित यादव,सुभाष सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य । निखिल सोनी , बीरेंद्र यादव , अक्षय कुशवाहा सक्रिय रहे
Home सरगुजा संभाग बलरामपुर रामानुजगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जनजाति छात्रों के द्वारा किया गया...