छत्तीसगढ़ में अब 52 लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर होगी

0

रायपुर :- गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 31 से बढ़ाए गए 38 लघु वनोपजों में से सात नवीन लघु वनोपज कुसुमी बीज, रीठा फल (सूखा), शिकाकाई फल्ली (सूखा), सतावर जड़ (सूखा), काजू गुठली, मालकांगनी बीज तथा माहुल पत्ता को शामिल किया गया है। निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार इनमें कुसुमी बीज 23 रुपये, रीठा फल (सूखा) 14 रुपये, शिकाकाई फल्ली (सूखा) रुपये, सतावर जड़ (सूखा) 107 रुपये, काजू गुठली 90 रुपये, मालकांगनी बीज 100 रुपये, तथा माहुल पत्ता की 15 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदी की जाएगी।

इसी तरह संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर 14 लघु वनोपजों पलास (फूल), सफेद मूसली (सूखा), इंद्रजौ, पताल कुम्हड़ा, कुटज, अश्वगंधा, आंवला (कच्चा), सवई घास, कांटा झाडू, तिखुर, बीहन लाख-कुसुमी, बीहन लाख-रंगीनी, बेल (कच्चा) तथा जामुन (कच्चा) की खरीदी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी अनुसार संघ द्वारा समर्थन मूल्य के अंतर्गत पलास (फूल) की खरीदी प्रति क्विंटल 1000 रुपये की दर पर की जाएगी। इसी तरह सफेद मूसली (सूखा) 65 हजार रुपये, इंद्रजौ 15 हजार रुपये, पताल कुम्हड़ा 3 हजार रुपये तथा कुटज (छाल) एक हजार 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की जाएगी।

इसके अलावा अश्वगंधा 32 हजार 500 रुपये, आंवला कच्चा दो हजार 800 रुपये, सवई घास एक हजार 400 रुपये तथा कांटा झाडू दो हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की जाएगी। इसी तरह तिखुर प्रति क्विंटल दो हजार 500 रुपये, बीहन लाख-कुसमी प्रति क्विंटल 30 हजार रुपये तथा बीहन लाख-रंगीनी प्रति क्विंटल 22 हजार रुपये की दर पर क्रय की जाएगी। इसके अलावा बेल (कच्चा) एक हजार रूपए तथा जामुन (कच्चा) दो हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में इसके पहले खरीदी की जाने वाली 31 लघु वनोपजों में साल बीज, हर्रा, इमली बीज सहित, चिरौंजी गुठली, महुआ बीज, कुसुमी लाख, रंगीनी लाख, काल मेघ, बहेड़ा, नागरमोथा, कुल्लू गोंद, पुवाड़, बेल गुदा, शहद तथा फूल झाडू, महुआ फूल (सूखा) की खरीदी की जा रही थी।

इसके अलावा जामुन बीज (सूखा), कौंच बीज, धवई फूल (सूखा), करंज बीज, बायबडिंग और आंवला (बीज सहित) तथा फूल ईमली (बीज रहित), गिलोय तथा भेलवा, वन तुलसी बीज, वन जीरा बीज, इमली बीज, बहेड़ा कचरिया, हर्रा कचरिया तथा नीम बीज की खरीदी की जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा कुसुमी लाख, रंगीनी लाख और कुल्लू गोंद की खरीदी में समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here