कौशलेंद्र कुमार यादव
सूरजपुर। यह फरियाद कोरबा जिले के कटघोरा के शिवबालक राम प्रजापति की है। जिसने सूरजपुर के पुलिस कप्तान व सरगुजा के आईजी को एक पत्र देकर अपने बेटे की हत्या की आशंका व्यक्त की है। गौरतलब है कि शिवबालक के पुत्र किशन प्रजापति का शव जिले के ग्राम मंहगई के पास 18 नवम्बर को सन्देहास्पद स्थिति में सड़क में मिला था।जिसे सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा था और रामानुजनगर की पुलिस भी सड़क हादसा मान कर फाइल बन्द करने की जुगत में है जबकि कई ऐसे कारण है जो साजिश की ओर इशारा कर रहे है। जांच के दौरान पुलिस का ध्यान आकर्षित किया गया पर पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया। शिवबालक के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर जब वे मोके पर पहुँचे तो बेटे के पैर में जूते नही थे,जांघ में चोट के निशान थे गुप्तांग में सूजन थे।मृतक का जूता घर के पास मिलना सन्देह को यकीन में बदल रहा। इसके अलावे कई और ऐसे कारण है जो हत्या की ओर इशारा करते है। पुलिस इन बारीकियों की ओर ध्यान देने की बजाए सीधे सड़क हादसा मान कर कर्तव्यों की इति श्री करने में लगी है। इसकी वजह क्या है यह पुलिस ही जाने।
हत्या की ये हो सकती है वजह
मृतक के पिता शिवबालक के अनुसार मृतक का लखनपुर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी की बात भी पक्की हो गई थी हो सकता है कि हत्या में यह कोई एंगल हो..? बताया गया है कि घटना से दो दिन पहले ही वे अपने नए घर मे आये थे और बेटे को यही छोड़ वे पुराने घर चले गए थे। नए मकान में शराब आदि पीने के सबूत मिले है जबकि उनका बेटा शराब नही पिता था। पुलिस अफसरों को दिए पत्र में शिवबालक ने मामले की नए सिरे से जांच करा कर आरोपियों को बेनकाब करने के साथ ही बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जांच के लिए टीम गठित की जाए जिसमे रामानुजनगर पुलिस के अलावे अन्य थानों की पुलिस को भी शामिल किया जाए ताकि जांच में कोई संदेह न रहे।