बस और टैक्सी की भिड़ंत में 6 की मौत,, पांच घायल…

0

बांदा :- यूपी के बांदा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। जिसमे 6 लोगों की मौत हो गयी और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा यूपी के बांदा की है। तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी दी। मृतकों में ज्यादातर ऑटो सवार थे। मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में तीन लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कानपुर से बांदा आ रही तेज रफ्तार रोडवेज कि बस टैक्सी को देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर पेट्रोलपंप के पास टक्कर मार दी। जानकारी पर पहुंचे अफसरों ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक घायल आशा को कानपुर रेफर कर दिया गया है। पूर्व विधायक विश्वंभर सिंह ने जिला अस्पताल में मृतकों की शिनाख्त की। हादसे में जान गंवाने वाले लालबहादुर की तीन वर्षीय पुत्री सानवी को चिकित्सकीय टीम ने गंभीर हालत में रात 9:15 पर कानपुर रेफर कर दिया।
देर शाम करीब 7:45 बजे कानपुर से बांदा की ओर तेज रफ्तार बस जा रही थी जबकि ऑटो पपरेंदा की ओर जा रहा था, अचानक बस लहराते हुए सीधे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कई राउंड पलट गई। घटना में छह लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हेंं निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। देहात कोतवाली पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया था। घायलों मे तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको कानपुर रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here