मानपुर एवं झिरमिट्टी के पीडीएस संचालक को किया गया निलंबित…

0

अम्बिकापुर :- कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के पीडीएस दुकानों से बारदाने संग्रहण के कार्य मे तेजी लाने एसडीएम एवं तहसीलदारों द्वारा कर्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर एसडीएम श्री प्रदीप कुमार साहू ने मानपुर एवं झिरमिट्टी के पीडीएस दुकान संचालकों के द्वारा कारण बताओ सूचना का जवाब नही देने तथा बारदाने जमा नही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार माह अप्रैल 2020 से माह नवंबर 2020 तक उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किए गए खाली बारदानों का शत प्रतिशत उठाव किया जाना है इस निर्देश के बाद भी उचित मूल्य दुकान संचालक मानपुर एवं झिरमिट्टी के द्वारा खाली बारदाने उपलब्ध नहीं कराए गए इस कारण इन दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया। लेकिन संचालकों के द्वारा न तो बारदाने उपलब्ध कराए गए और ना ही जवाब प्रस्तुत किया गया ऐसी स्थिति में उक्त दोनों उचित मूल्य दुकान का संचालन प्राधिकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और समझाईश दी गई है कि यदि शत-प्रतिशत बारदाना उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्रावधानों के तहत एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here