सूरजपुर :- बीते दिवस 2 दिसंबर 2020 को विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहीदुर्रहमान के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा मतदान केंद्रों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहाँ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया। साथ ही बीएलओ कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित मतदान केन्द्र में जमा किया जा सकेगा।
इस संबंध में जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्री वहीर्दुरहमान ने बताया कि जिले में 710 मतदान केन्द्र हैं, सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ नियुक्त किये गयें हैं जिनके द्वारा उचित सत्यापन करके आवेदन लिये जायेगें। उन्होनें बताया कि जिले में फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों हेतु विषेष षिविर का भी आयोजन किया जायेगा। जो 12 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020 को प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किये जायेगें। 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।