धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

0

सूरजपुर :- आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड प्रतापपुर के चंदौरा, रेवती, टुकुडांड के धान खरीदी केंद्र का खरीदी पूर्व तैयारी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जहां कलेक्टर के द्वारा प्रत्येक धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव की संख्या, पंजीकृत किसानों की संख्या एवं रकबे की जानकारी ली गई तथा धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर की व्यवस्था, इंटरनेट, बिजली एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था, हमाल व्यवस्था, नापतोल के लिए कांटा की व्यवस्था, बारदाना की व्यवस्था, टोकन काटने की प्रक्रिया, ड्रेनेज की अच्छी व्यवस्था एवं पर्याप्त जगह की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था सहित धान खरीदी केंद्र में आवश्यकता एवं जरूरत पड़ने वाली तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा शासन की मंशा अनुरूप किसान के धान का एक दाना भी नुकसान न हो पाए, इसके लिए समिति प्रबंधकों, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देषित किया है। उन्होनें निर्देषित करते हुए कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, पंजीकृत किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने समिति के प्रबंधकों एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम प्रतापपुर श्री सीएस पैकरा, खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत, सहकारी और पंजीयन अधिकारी श्री गौरी शंकर शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ मोहम्मद निजाम, खाद्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here