अवैध नशे का कारोबार करते पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी….

0

कोरिया:-पोड़ी चिरमिरी में नशीली दवाइयों और ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से चल रहा है इसी क्रम में आज मुखबीर की सूचना पर पोड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 बदमाशों को धर दबोचा।आपको बता दें कि पोड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नशे के अवैध कारोबारियों द्वारा नशीली दवाईयां, ब्राउन सूगर, इत्यादी विकी हेतु लाया जा रहा है, जो उक्त अवैध मादक पदार्थों को जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली, समीर अहमद, अफताब मोहम्मद निवासी पोड़ी एवं उत्तमगिरी निवासी हल्दीबाडी चिरमिरी को बेचने के फिराक में हैं। सूचना पर उप पु०अ0(प्रशिक्षु) श्री गिरिजा शंकर साव थाना प्रभारी पोड़ी एवं उप निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व में दो पृथक पृथक पुलिस टीम एक टीम पोडी टाउन तथा दुसरी टीम दीनदयाल चौक के तरफ रवाना हुई, मुखबीर की सूचना के अनुसार दीनदयाल चौक पर घेराबन्दी कर मोटर सायकल से मनेन्द्रगढ की ओर से आ रहे जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली को रोककर पूछताछ और तलाशी में उनके कब्जे से 1 एवील 10 एमएल, वियाल इन्जेक्सन 5 नग भरा हुआ, रेक्सोजेसिक एमप्युल 2 एमएल 5 नग भरा, डिस्पोसीरिज 1 नग नीडिल एक नग बरामद किया वरामद नशीली दवाई एवं आरोपियो का मोटर सायकल व मोबाईल जिनकी कीमत 70256 रूपये जप्त किया गया। दुसरी पुलिस टीम को मस्जिद ग्राउण्ड पोडी के पास घेराबन्दी में समीर अहमद, अफताब मोहम्मद निवासी पोडी एवं उत्तमगिरी निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी को मोटर सायकल से रोककर पूछताछ किया गया और तलाशी मे आरोपियो के पास से 1-5 नग रेक्सोजसिक 2 एमएल, 2 एवील 10 एम.एल 6 नग 4 भरा 2 खाली, 1 नग डिस्पोसिरीज, 4-2 नग नीडिल, 504 पुड़िया ब्राउन सूगर वजन 410 एमजी बरामद हुआ आरोपियो से उक्त नशीली दवाई एंव उनके कब्जे का मोटर सायकल एंव मोबाईल कुल कीमत 60627 रूपये जप्त किया गया, आरोपियो के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्र0 147 / 20 धारा 22बी एनडीपीए एक्ट व अपराध क्र0 148 /202 धारा 21क, 22बी एनडीपीए एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here