आचार्य डॉ अजय दीक्षित
बरेली:-थाना भुता पुलिस टीम ने लड़की का अपहरण कर बलात्कर करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । थाना भुता क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अंगद पुर खुमरिया की एक 10 वर्ष की नाबालिग लड़की शाम को अपने घर के पास लकड़ी लेने गई थी। जहां नाबालिग लड़की को प्रमोद कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम खमरिया ने जबरन पकड़कर गन्ने के खेत में खींच ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। इस बात की सूचना लड़की के पिता ने थाने में दी मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर पूंछ ताछ की गई। जिसमें घटना सही पाई गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया और अपराधी को पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल पर बिठाकर थाने ला रहा था रास्ते में अपराधी ने मोटरसाइकिल को डिसबैलेंस करके गिरा दी और का0 जितेन्द्र कुमार से सरकारी पिस्टल छीन कर भाग गया । पुलिस टीम ने काम्बिंग करके अपराधी को घेर लिया अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया। थाना अध्यक्ष ने आत्म रक्षा हेतू अपराधी पर फायर किया अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।