पुलिस हिरासत में JE के मौत मामले में एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मी लाइन अटैच…

0

सूरजपुर :- दो दिन पूर्व लटोरी पुलिस के हिरासत में लिए गए विद्युत विभाग के जेई पूनम सिंह कतलम की अस्पताल में हुई मौत मामले में चौकी प्रभारी समेत चौकी में पदस्थ नौ पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया गया है।
लटोरी चौकी स्थित करवां सब स्टेशन में 22 नवंबर की रात शराब पीने के बाद हुए मारपीट के बाद हरिश्चंद्र राजवाडे नामक युवक की मौत हो गई थी जिसका शव सब स्टेशन के बाहर ही पड़ा मिला था। जांच में जेई पूनम कतलम सहित चार की पहचान हत्यारोपी के रुप में हुई थी।
आरोपियों में से एक पूनम कतलम को शाम क़रीब चार बजे अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी पूनम कतलम को चौकी नहीं लाया गया था और पूछताछ के दौरान ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों और कतलाम के परिजनो का कहना है कि पुलिस की मारपीट से उसकी मौत हुई है। मृतक के भाई ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हिरासत में उसके भाई के साथ मारपीट की।
हालांकि मृतक पूनम कतलाम की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। वहीं चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी एएसआई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक गूड्डू कुशवाहा, मनोज पोर्ते,और आरक्षक सुनील एक्का, शोभनाथ कुशवाहा, विकास मिश्रा, देवदत्त दुबे, चंद्रसाय राजवाडे एवं मनेश्वर सिंह को लाईन अटैच कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here