दिल्ली:-
दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां घर में काम करने आने वाली बाई यानी हाउसमेड की वजह से 20 लोग कोरोंना संक्रमित हो गए और 750 लोगों को क्वारांटाइन होना पड़ा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 24 मई को इलाके में पहला कोरोना का मामला सामने आया था उसके बाद मामला बढ़ते ही गया जिसके कारण पूरा इलाका सील कर दिया गया है। दरअसल इस क्षेत्र में घर में काम करने के लिए आने वाली एक बाई की वजह से कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल गया है। इस महिला के संपर्क में आने की वजह से पहले एक बच्चा और फिर घर के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए।
दिल्ली के पीतमपुरा प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है यहां के तरुण एंक्लेव में एक के बाद एक 20 लोग कोरोना पोजीटिव पाए गए हैं जिसके बाद 3 जून को पूरे इलाके को संक्रमित जोन घोषित कर दिया गया है। इतने सारे लोगों के एक साथ संक्रमित होने के बाद इसकी खोजबीन की गई तो मामला सामने आया कि यह संक्रमण घर में काम करने वाली एक बाई की वजह से हुआ है।