अम्बिकापुर :- अम्बिकापुर /छत्तीसगढ़ राज्य परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आज शुभारम्भ किया गया। पखवाड़ा 4 दिसंबर तक चलेगी। पखवाड़ा मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर सहित सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने कहा कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा का प्रथम चरण 21 से 27 नवम्बर तक परिवार नियोजन मोबिलाइजेशन फेस तथा 28 से 4 दिसंबर तक सर्विस डिलेवरी फेस का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़ा में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी स्वास्थ्य केंद्र तथा मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में मनाया जाएगा। पखवाड़ा के माध्यम से जिले में परिवार नियोजन नसबंदी हेतु काऊन्सिलिंग की जा रही है। नसबंदी कराने वालों को शासन के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवार नियोजन के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुशील एक्का ने अधिक से अधिक ईच्छुक लोगों को पुरुष नसबंदी हेतु जागरूक करने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के समस्त लक्षित दंपत्तियों के पुरुषों से संपर्क कर व्यक्तिगत रूप से नसबंदी के फायदे बताएं एवं समुदाय में सामान्यतः फैले हुए पुरुष नसबंदी संबंधी मिथक को दूर करने उन्हें परामर्श दें।
इस अवसर पर जिला कुष्ट अधिकारी डॉ डीपी साण्डिल्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम, डॉ प्रीति मोनिक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।