महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र की 60 जेलों में बंद 11000 कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है। 9671 कैदी पहले से ही छोड़े जा चुके थे, इस पर महाराष्ट्र गृह मंत्री श्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य के जिलों में कुल 38000 कैदी है जिनको सुरक्षा के ऐतिहतान इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ा जा रहा है। जेल में बंद कैदियों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाने के कारण महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इनमें से 20000 कैदी पहले ही बाहर आ चुके हैं। इसके अलावा किसी भी असामान्य गतिविधि से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 24 जिलों में 31 अस्थाई जेल बनवाई है, जेलों में संख्या कम करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है।