आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या:- बीका पुर तहसील के अंतर्गत पातूपुर गांव का रहने वाला 85 वर्षीय गन्ना किसान रामतेज वर्मा ने मसौधा सुगर मिल को 30 साल पहले बेचे गए चार ट्राली गन्ने के पैसे का भुगतान ना होने पर 20 अक्टूबर से अपने खेत में खुले आसमान के नीचे अनिश्चितकालीन धरना पर पर बैठा है । आज 30 दिन हो गये हैं अभी तक योगी सरकार के कानों में आवाज नही पहुंची है । 85 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने बताया कि अभी तक तहसील और जिले का कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया है। केवल कोतवाली पुलिस ही हमारा हाल-चाल लेने के लिए आती रहती है। हम आप को बताते चलें कि बुजुर्ग गन्ना किसान के पिता त्रिवेणी वर्मा ने सन् 1990 – 91 में गन्ना सहकारी समिति मोती नगर मसौधा को 4 ट्राली गन्ना बेंचा था। 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी चार ट्राली गन्ने का पैसा आज तक नहीं मिला है। जिसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर वह अपने खेत में 20 अक्टूबर से धरने पर बैठा हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को संवेदनशीलता दिखाते हुए बुजुर्ग किसान से बातचीत करके समस्या का निराकरण कराया जाना चाहिए। ठंड शुरू हो जाने और बरसात हो जाने के चलते बुजुर्ग किसान को बहुत परेशानी हो रही है। वहीं क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बुजुर्ग किसान के सेहत की चिंता करते हुए शासन प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।