कुख्यात सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 99 लाख 39 हजार 600 सौ रुपये की सम्पत्ति हुई कुर्क

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
आजमगढ़:-
थाना जीयनपुर उत्तर प्रदेश का टाप 10 अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 99,39,600 रूपये की संपत्ति कुर्क की गई है ।

हम आप को बताते चलें कि कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का एक संगठित अपराधी है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए पूर्वांचल में सक्रिय है यह गैंग जनपद स्तर पर पंजीकृत है जिसका नंबर D-11 है ।अपराधी स्वयं इस गैंग का लीडर है तथा गैंग में कुल 8 सक्रिय सदस्य है अभियुक्त कुंटू सिंह पंजीकृत गैंग के सदस्यों के अतिरिक्त भी जनपद आजमगढ़ में आसपास के जनपदों के कुख्यात अपराधियों से गठजोड़ कर अपराध करता रहता है । अपराधी कुंटू सिंह के जीवन यापन का साधन प्रत्यक्ष रूप से नहीं दिखता है तथा अक्सर आर्थिक भौतिक लाभ के लिए अपराध को अंजाम देकर जेल में ही रहता है । किंतु अभियुक्त ने जेल के अंदर से ही अपने अपराधिक गैंग का संचालन करते हुए अवैध रूप से धनार्जन कर नामी बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली है। अपराधी कुंटू सिंह का जनपद आजमगढ़ व आसपास के जनपदों में भय व आतंक व्याप्त है । जिस कारण उसके विरूद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही देने को तैयार नहीं होता है । चुनावी प्रक्रिया में अपराधी द्वारा वोटरों को भी धमकाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here