दीपावली मनाने गांव गए शिक्षक के घर में हुई सेंधमारी

0

शुभम शुक्ला
बिलासपुर
में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अब चोरों ने दो शिक्षकों के घर को निशाना बनाया है।
सिविल लाइन और मस्तुरी क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातें, देर रात ताला तोड़कर घुसे चोर
एक शिक्षक को रिश्तेदार ने फोन कर दी सूचना, दूसरे को पड़ोसी ने पहुंचने पर बताया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अब चोरों ने दो शिक्षकों के घर को निशाना बनाया है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक दीपावली मनाने के लिए अपने गांव गए थे। चोर ताला तोड़कर मकान से गहने, नगदी सहित गुल्लक ले गए। वहीं मस्तुरी क्षेत्र निवासी शिक्षक के फार्म हाउस से चोर गहनों के साथ बर्तन, पंखे तक ले गए।
सिविल लाइन के डीडी नगर निवासी दुष्यंत कुमार रजक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। 14 नवंबर की दोपहर 12 बजे मकान में ताला बंद कर परिवार सहित दीपावली मनाने गांव पेंड्रा गए थे। मकान की देखरेख के लिए चाबी अपने मामा राम नरेश निर्मलकर को दे गए। 16 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे मामा राम नरेश ने फोन कर मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here