आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर:- थाना घाटमपुर क्षेत्र के अन्तर्गत भदरस गांव निवासी करन कुरील की 6साल की बेटी श्रेया उर्फ भूरी शनिवार शाम को लापता हो गई । माता पिता ने बहुत खोजबीन की लेकिन बच्ची नहीं मिली सुबह बच्ची का शव गांव के बाहर सरसों के खेत में पाया गया। बच्ची की धारदार हथियार से हत्या करके हत्यारे उसके दोनों फेफड़े निकाल कर अपने साथ ले गये । उत्तर प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का आखिर अंत कब होगा । प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई बच्ची, युवती या महिला के साथ घटना घटती रहती है । भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । अब तो बच्चों का घर के बाहर खेलना भी मुमकिन नहीं है क्यों की डर बना रहता है कहीं कोई घटना न घट जाय । बच्ची की हत्या की खबर चारों तरफ़ फैल गई आस पास के लगभग हज़ारों लोगों की भीड़ जमा हो गई । गांव के लोगों का कहना है कि जब तक बड़े अधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा। इस बात की सूचना मिलते ही सुबह घाटमपुर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। मौके की स्थिति को देखते हुए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाई गई । सुबह करीब 9 बजे एसएफएल टीम और डॉग स्वक्वायड के लोग पहुंचे। खोजी कुत्ता कोई संकेत नहीं दे पाया । डॉग स्क्वायड यूनिट के प्रभारी का कहना है कि उनके पहुंचने से पहले हजारों लोग घटना स्थल से गुजर चुके थे। इस नाते खोजी कुत्ते को मौके पर कोई स्मेल (गंध) नहीं मिल पाई इस लिए कुत्ता खोजने में अस्मर्थ है। पुलिसिया कार्रवाई जारी है ।