नई दिल्ली :- दिवाली के ठीक पहले पाक सीमा में हुई गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गये हैं, वहीं तीन स्थानीय नागरिकों की भी मौत हुई है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने एलओसी के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान द्वारा मोर्टार और अन्य हथियारों से गोले दागे गए, जिससे जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोवाल शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में एक बीएसएफ एसआई और दो जवान शामिल हैं, वहीं अंधाधुंध फायरिंग में तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सात से आठ जवान मार गिराए हैं। पाकिस्तान के मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए इसके बाद सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में शहीद हो गए। वहीं, तीन आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है जबकि एक अन्य नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।