क्रुणाल पांड्या को डीआरआई द्वारा मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर रोका गया, सोना और कुछ अन्य कीमती सामान को लेकर की जा रही पूछताछ।।।

0

मुम्बई :- क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) द्वारा मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर रोका गया। क्रिकेट के पास से गोल्ड और कुछ अन्य कीमती चीजें मिली हैं। डीआरआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके पास तय मात्रा से ज्यादा का गोल्ड बरामद हुआ है। फिलहाल कस्टम के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी इतना ज्यादा सोने होने के कागजात मांग रहे हैं।

क्रुणाल मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं। वे हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं। क्रुणाल टूर्नामेंट पूरा होने के बाद भारत वापस लौट रहे थे। उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 का खिताब जीता है।

बता दें कि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2020 के लिए यूएई में थे और चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वे बृहस्पतिवार को स्वदेश लौटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here