अम्बिकापुर:- कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज यहां जिला पंचायत सभा कक्ष में नरवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद सीईओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी तथा तकनीकी सहायक शामिल हुए। कार्यशाला में कलेक्टर ने जिले के विकासखण्डों में नरवा कार्यक्रम के तहत बनाए जा रहे संरचनाओं की जानकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सभी एसडीओ से ली। उन्होंने लखनपुर विकासखण्ड के एसडीओ द्वारा नालो में संरचना निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीओ प्रत्येक नाले में बनाई जा रही संरचनाओं का स्वयं निरीक्षण करें और जहां गलतियां हैं उन्हे सुधारे संरचना निर्माण में एक बार गलती होने के बाद उसकी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि वाटर शेड के अवधारणा को समझे और पुरे सरगुजा की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर योजनावद्ध तरीके से संरचनाओं का निर्माण करें। वाटर शेड के तहत विभिन्न संरचना निर्माण के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसी के अनुरूप ही संरचनाओं का निर्माण करें। कलेक्टर ने कहा कि एसडीओ अपने अनुभाग में एक संरचना को अपनी उपस्थिति में मानक बनाए तथा उसी के अनुरूप अन्य संरचनाओं का निर्माण कराएं।
कार्यशाला में राज्य कार्यालय से आए विशेषज्ञों के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से नरवा कार्यक्रम के तहत जल संचय के विभिन्न संरचनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ संरचना निर्माण में आने वाले समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, आईसीआरजी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री नमिता मिश्रा उपस्थित थे।