अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे सर्व राष्ट्रवादी संगठन व समाज के लोग,राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0

सुरजपुर महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रवादी रिपब्लिक भारत टीवी के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी के गिरफ्तारी कर मौलिक स्वतंत्रता पर हमला किया जिनकी तत्काल रिहाई कर उक्त महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने सर्व राष्ट्रवादी संगठन ने दिया राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र पुलिस का दुरुपयोग करते हुए रिपब्लिक भारत टीवी के प्रधान संपादक व वरिष्ठ राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया, यहां तक कि उनके परिवारजनों के साथ मारपीट की घटना घोर निंदनीय है यह गिरफ्तारी बदले की भावना से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एवं मौलिक स्वतंत्रता पर आपातकाल जैसा हमला है प्रेस और मीडिया की आजादी अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे में यह प्रतीत होता है कि जिस खाकी वर्दी पर जनता भरोसा करती है वहीं अब सरकारों के दबाव में आकर गुंडों की तरह बर्ताव करने लगी है भारत के संविधान एवं लोकतंत्र का सम्मान करने वाले हम सभी भारतीय इसका कड़ा विरोध करते हैं। सवालों से बौखलाई महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही रवैया अत्यंत निंदनीय है और मीडिया में एक निडर और प्रभावशाली आवाज को धमकाने के लिए आपातकाल के काले दिनों की याद ताजा कर दी है सर्व राष्ट्रवादी संगठन व समाज यह मांग करते हैं कि राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णव गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए एवं साथ ही इस घटनाओं में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वैधानिक सरकारों द्वारा असंतोष के अपराधीकरण को रोकने के संबंध में महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

जिसमे मनोज पांडेय, छोटू साहू, दिनेश साहू, संत सिंह, उपेंद्र दुबे, चंचलेश श्रीवास्तव, राजेश सोनी, फलेश्वर यादव, प्रीतम सोनी, गुलशन साहू, सुजित सिंह, राकेश महाराज, उदय प्रताप सिंह, विशाल साहू, अनुज साहू, आयुष चौबे, रोहित कसेरा, विनीत मिश्रा, बालिन्दर राजवाड़े, यादव प्रसाद राजवाड़े, विफल राम, चंद्रिका प्रसाद, तीरथ राम राजवाड़े, कैलाश साहू, लोकेश साहू, कामता प्रसाद, अमर सिंह, अर्जुन सिंह, बजरंग राजवाड़े, प्रहलाद निषाद, यशवंत सिंह, लोकेश गोस्वामी, नितेश सोनी, सतवीर सिंह, संजय कुमार, परमानंद दास, रवि यादव, दीपक साहू, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here