आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर :-थाना जूही पुलिस टीम ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है । ये ठग बेरोजगारों को रेलवे ,एसबीआई आदि में नौकरी लगवाने की बात कहके ठगी करते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब रोहित कुमार तिवारी पुत्र शेषनरायन तिवारी ग्राम खमैला थाना मंगलपुर से इन ठगों ने रेलवे में कलर्क पद पर नौकरी दिलवाने की बात कहके आठ लाख उन्चास हजार पांच सौ रुपये ऐंठ लिए और जाली ज्वाइनिंग लेटर बनाकर दे दिया। जब रोहित कुमार को मालुम हुआ कि ये लेटर जाली है तो रोहित कुमार ने जूही थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर ठगों के खिलाफ एफआईआर कराई । मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना जूही पुलिस टीम ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया । ठगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बेरोजगार युवकों को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये लेते हैं तथा उनके फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार करके उनको दे देते हैं । इसके बाद आवेदक को ट्रेनिंग करवाने का लालच देते हैं, जो पैसा मिलता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं ।
इन अपराधियों का गैंग लगभग 5-6 वर्षों से नौकरी का झांसा देकर ठगी करता आ रहा था। ये गैंग विभिन्न प्रांतों में लाखों की ठगी कर चुका है ।
अपराधियों की पहचान अमरीन फातिमा उर्फ रीना खान पुत्री अब्दुल राशिद माधवगंज,ग्वालियर , मध्यप्रदेश -सुनील कुमार पुत्र महावीर डाडा फतेहपुर, झुंझुनू, राजस्थान-दीपक कुमार उर्फ अश्वनी पुत्र सुरेंद्र पालीवाल
बडौत,बागपत- विनय पाल सिंह पुत्र उमेश पाल सिंह, जहांगीरपुरी, दिल्ली- कुलदीप कुमार पुत्र शुरेश कुमार, विजय नगर, गाजियाबाद के नाम से हुई है । अपराधियों पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।