अम्बिकापुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उप संचालक ने कहा है कि त्यौहार के अवसर पर नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई बिक्री की संभावना होती है। ऐसा होने पर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। संबंधित विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठास की बिक्री होने पर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए खाद्य सुरक्षा हेल्पलाईन नम्बर 9340597097 है। उक्त नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।