सूरजपुर
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सूरजपुर श्री डी.के.साहू से प्राप्त जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का आनलाईन पंजीयन 22 अक्टूबर से जारी है, जिसमें कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को जिले के स्कूलों में 5वीं में अध्ययनरत् विद्याथियों का जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु पंजीयन अधिक से अधिक हो इसे सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, जिला – सूरजपुर मे कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु 80 सीटों के लिए आनलाईन आवेदन 22 अक्टूबर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित है योग्य अभ्यर्थी अपना आनलाईन पंजीयन कर सकते है। जो अभ्यर्थी सूरजपुर जिले के शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय मे शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत है तथा कक्षा 3 एवं कक्षा 4 के पूरे शैक्षणिक सत्र मे अध्ययन एवं उत्तीर्ण किया हो इस हेतु स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु (अभ्यर्थी का फोटो व हस्ताक्षर, अविभावक का हस्ताक्षर 10.100 केबी एवं सर्टिफिकेट का साईज 50.300 केबी, जेपीजी फाईल होना अनिवार्य है) अभ्यर्थी के जन्मतिथि 01 मई 2008 से 30 अपै्रल 2012 के मध्य होनी चाहिए। आनलाईन आवेदन https://navodaya.gov.in/nvs/en/admission-JNVST/JNVST-class/ या www.navodaya.gov.in वेबसाइट से किया जा सकता है। चयन परीक्षा का 10 अप्रैल 2021 (शनिवार) निर्धारित किया गया है। परीक्षा का प्रवेष पत्र अभ्यर्थी स्वयं आनलाईन प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सूरजपुर तथा वेवसाईट www.navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
Home सरगुजा संभाग सूरजपुर सुरजपुर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु पंजीयन 15 दिसम्बर तक,...