राहुल सिंह भदोरिया
राजपुर
2 दिनों पूर्व NH343 से लगे ग्राम ककना जंगल मे 2 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाने वाले खूंखार भालू को कानांपिण्डारी बिलापुर से आई रेस्क्यू टीम एवं ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा गया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ककना के जंगल में दो ग्रामीणों को इस खूंखार भालू द्वारा अपना शिकार बनाए जाने के बाद आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल फैला हुआ था,तथा ऐसी घटना और ना हो ईस कारण कानांपिण्डारी की टीम को आनना फानन में बुलाया गया और ग्रामीणों से सहायता से बड़ी मुश्किलों के बाद ईस भालू को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जा सका।
इस आदमखोर भालू के आतंक के चलते आसपास के क्षेत्रों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था।
यहां स्थित आरा – ककना रोड भी अस्थाई तौर पर कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।