हॉस्पिटेलिटी और होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए 10 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए हॉस्पिटेलिटी और होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत फूड प्रोडक्शन, फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा हाउस कीपिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के योग्य उम्मीदवारों 10 नवम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्राचार्य ने बताया कि उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स के लिए 40-40 सीटें निर्धारित है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी और संबंधित जाति वर्ग का होना चाहिए। उसकी आयु 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता हायर सेेकेण्डरी 10+2 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्त्तीण होना चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष से छह माह है। योग्य उम्मीदवारों को उक्त डिप्लोमा कोर्स का प्रशिक्षण स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पर आने वाला व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उम्मीद्वार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। इच्छुक उम्मीद्वार 10 नवम्बर तक इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय होटल जोहार छत्तीसगढ़, तेलीबांधा, रायपुर में आवेदन पत्र सीधे/पंजीकृत डाक/ऑनलाईन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम एवं शर्ते इंस्टीट्यूट की वेबसाईट www.ihmraipur.com एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाईट www.chhattisgarhtourism.in से तथा दूरभाष नंबर 0771-4014166 से प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here