आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या:- कोतवाली नगर क्षेत्र अंगूरी बाग इलाके में कुएं पर 45 वर्षीय महिला श्रीमती अलका अग्रवाल काफी देर से बैठी थी। अचानक ही महिला कुएं में गिर गई । आसपास के कुछ लोगों ने महिला को कुएं में गिरता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई और गहरे अंधेरे कुएं से महिला को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया । फायर ब्रिगेड के जवान ने कंधे पर उठाकर महिला को बाहर निकाला।
महिला के कुएं में गिरने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई । सैकड़ों की संख्या में लोग महिला को कुएं से बाहर निकालने के रेस्क्यू अभियान को देखने और पुलिस की मदद करने के लिए भी इकट्ठा हो गए । करीब एक घंटे के अथक प्रयास के दौरान नगर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय नागरिकों की मदद से सकुशल महिला को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। मौजूद लोगों द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना की गई।