अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के मछली पालन विभाग के विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के अशासकीय संस्थाओं एवं फमों द्वारा तालाब निर्माण करवाकर मछली पालन कराने संबंधी विभिन्न योजनाएं प्रसारित की जा रही है। इन संस्थाओं द्वारा मछली पालकों से बड़ी राशि लेकर उनकी भूमि पर मत्स्य पालन का व्यवसाय करने पर उन्हें निश्चित मासिक आय का प्रलोभन दिया जा रहा है। मछली पालन विभाग राशि दो गुना करने संबंधी बात को प्रमाणित नहीं किया है। अतः मछली पालक स्वयं विचार कर ही वैधानिक आर्थिक पक्षों को समझकर ही राशि का निवेश करें।