अंदर से बाहर कोई ना जा सके ,बाहर से अंदर कोई ना आ सके…..पिछले 8 महीने से सी.आर.पी.एफ.का मेन गेट ना खुलने से धरना प्रदर्शन

1

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
लखनऊ:-सरोजनी नगर के विजनौर स्थित सी आर पी एफ कैंप में अधिकारियों और जवानों का हजारों की संख्या में परिवार रहता है लेकिन कालोनी में रहने वाले जवानों के परिवार के सदस्यों ने मार्च से अब तक गेट ना खोले जाने पर हंगामा किया ।

कोरोना के कारण 8 माह से उन्हें सब्जी दूध अन्य सामग्री लेने के लिए बाहर नही जाने दिया जाता है।
अंदर ही सामान खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है । सी आर पी एफ प्रशाशन द्वारा अंदर एक दुकान लगवाई गई है। उसी से सामान खरीदने के लिए कहा जाता है। कैसी विडम्बना है कि जो देश की रक्षा करते हैं उन्हीं के परिवारिक जनों के साथ ऐसा होता है ।सामान खरीदने के लिए दुकान में घंटों लाइन लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर सामान मिलता है आखिर ये कबतक चलेगा।सी आर पी एफ, के डीआईजी, यूपी उपाध्याय ने कहा कि कोरोना के चलते कोरोना से बचाव के लिए यह किया गया है । कोरोना जब रहेगा तब तक गेट बंद रहेगा । तब तक परिसर के अंदर की दुकान से ही सामान खरीदना होगा ।

1 COMMENT

  1. ताना साही है इसको ही कहते हैं कि भारत में जिसकी लाठी जाहा मजबूत है वहा उसी का कानून चलता है आज भारत में सरकार के गाईड लाईन के अनुसार सब कुछ खुल चुका है मगर crpf bijnor lucknow का मेन गेट मार्च से बंद कर रखा है इसी को गुलामी मानसिकता को दर्शाता है आज ताना साही को कोई देखने वाला नहीं है न सरकार न प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here