आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर :-थाना सांढ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गौरी ककरा में शादी का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक धोखेबाज को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।
हम आप को बताते चलें कि अनिल साहू नाम का यह अपराधी तमाम जगह अपनी रिश्तेदारी होने की बात बताते हुए लोगों के घरों में जाता था और जिनकी शादी नही होती थी उनसे शादी करवाने का वादा कर के पैसे ऐंठता था फिर रफूचक्कर हो जाता था । यहां पर ठीक इसी तरह गौरी ककरा निवासी राजू पासवान के घर मोटरसाइकिल पर पुलिस का लोगो लगाकर शातिर अपराधी पहुंचा और शादी कराने की बात करने लगा तभी बातो बातो में राजू पासवान को शक हुआ जहां उसने अपनी रिश्तेदारी बताई थी वहां राजू पासवान ने फोन करके पूंछा तो रिश्तेदारी होने की बात गलत निकली उन लोगों ने उसे जानने से इंकार कर दिया । तब गांव के लोगों ने उससे उसका असली परिचय पूछा तो वह गोल मोल बातें करने लगा ।
ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
जिस बाइक से वह आया था वह बाइक चोरी की निकली।
चौकी इंचार्ज विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि अपराधी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।