अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में प्रवेश हेतु आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा “नीट“ में प्रयास आवसीय विद्यालय अम्बिकापुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम लहराया है। विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने नीट में क्वालीफाई कर सरगुजा जिले का नाम किया रोशन किया है। इन विद्यार्थियों में 7 अनुसुचित जनजाति के हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया कि इस वर्ष नीट 2020 में प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के 54 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 17 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों मे सुश्री रानी ठाकुर, सुश्री प्रिया पैंकरा, आर्यन बरवा, अनीशा गुप्ता, संध्या प्रजापति, विवेक जाटवर, करिश्मा, केनिता, सोनम पैकरा, विनायक बादल पैकरा, ख़ुश्बू जलतारे, विकास पैकरा, बीरप्पन सिंह, निखिल वर्मा, मीना किरण केरकेट्टा, दीपाक्षी मेश्राम एवं भारती शामिल है। श्री नागवंशी ने बताया कि कॉउंसलिंग के बाद स्पष्ट होगा कि क्वालीफाइ किये विद्यर्थियों में से कितने का प्रवेश एमबीबीएस के लिए होगा।
अम्बिकापुर के गंगापुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण 12 वी की परीक्षा के बाद प्रत्यक्ष अध्यापन बंद कर दी गई थी किंतु ऑनलाईन के माध्यम से विद्यार्थियों को सतत अध्यापन कर समस्याओं का समाधान किया गया।