अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त…. किसी भी वक्त हो सकती हैं उनके नामांकन खारिज होने की घोषणा…

0

मरवाही :- नामांकन की जाँच के दौरान अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का अभिलेख ज़िला निर्वाचन अधिकारी को पेश कर दिया गया है। यह आदेश बीते 15 अक्टूबर को जारी किया गया था। यह आदेश राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने जारी किया था।
राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ अमित जोगी के नामांकन को ख़ारिज होना अब तय हो गया है। कुछ ही देर में इसका ऐलान किया जाएगा।
ज़िला निर्वाचन कार्यालय में बहस जारी है। अमित जोगी ने हालाँकि उच्च स्तरीय छानबीन समिति के इस आदेश को लेकर नियमों का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि इस आदेश की कोई कॉपी उन्हें नहीं दी गई है और ना ही उन्हें जवाब देने का समय दिया गया है। अब केवल अमित जोगी के औपचारिक नामांकन ख़ारिज की घोषणा शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here