बिग ब्रेकिंग: जशपुर में एक साल की बच्ची कोरोना पोजिटिव

0

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले के लिये बुरी खबर है। क्वारेंटाईन सेंटर मे अपनी मां के साथ रह रही बच्ची का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है। शुक्रवार को देर रात आये रिपोर्ट मे जशपुर जिले मे 4 कोरोना पाजिटिव मरीज कि पहचान हुई है। इस तरह अब तक जशपुर जिले मे 75 कोरोना पाजिटिव मरीज कि पहचान हो चुकी है। सभी मरीज बगीचा जनपद के कलिया क्वारेंटाईन सेंटर व बच्छरांव क्वारेंटाईन सेंटर के हैं। कलिया सेंटर से एक व बच्छरांव सेंटर से तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश मे एक्टिव केस की संख्या बढकर 634 हो गई है।
जशपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4049 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3394 एवं 655 महिलाएं शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 441 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 278 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 449 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 482 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1095 लोगों को कांसाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 440 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 443 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 421 लोगों को रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here